अमर उजाला फाउंडेशन एवं माथुर वैश्य समाज ने कराया रिकॉर्ड 315 यूनिट रक्तदान
कानपुर। अमर उजाला फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश पूर्वांचल मंडलीय परिषद के तहत रिकार्ड 315 यूनिट रक्तदान किया गया। यह महासभा के बैनर तले सातवां रक्तदान शिविर था। इसमें अब तक के शिविरों से सबसे अधिक रक्तदान हुआ है। इसमें 82 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट और गिफ्ट हैंपर दिया गया।
शिविर का आयोजन माथुर वैश्य जनहित भवन देवनगर में किया गया था। सातवें रक्तदान शिविर का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय ने कराया। रक्तदान शिविर में माथुर वैश्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज की महिलाओं ने भी रक्तदान में उत्साह दिखाया। कृष्ण गोपाल, सपना, पायल गुप्ता, अमरीष, मुकेश चंद्र, सुरेश रेपुरिया आदि ने परिवार के साथ रक्तदान किया। मुकेश चंद्र गुप्ता ने 35वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान के दौरान मंडलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रक्तदान शिविर संयोजक संजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, आजाद गुप्ता, गौरव गुप्ता, हर्ष गुप्ता, गौरव गुप्ता राधे, नमन गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता समेत वैश्य समाज के गणमान्य लोग रहे। जांच में हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से 50 लोग रक्तदान नहीं कर पाए। आईएमए ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान संपन्न कराया।
शिविर के मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और नेत्रदान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन आईपीएस अंकिता शर्मा ने किया। सौ से अधिक लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सीबीसी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि पैथोलॉजिकल जांचें की गई। शिविर में पांच सौ लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर सत्येंद्र गुप्ता, आनंद गुप्ता, संजीव गुप्ता, केके गुप्ता, मनोज गुप्ता, एसके गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, संजय गुप्ता, अमर गुप्ता, प्रवीण गुप्ता आदि रहे।