00 अपने पैरों पर खड़े हुए दिव्यांग, खेला फुटबाल
अमर उजाला फाउंडेशन दिव्यांग शिविर
  Start Date: 27 Mar 2018
  End Date: 27 Mar 2018

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को आवास विकास केशवपुरम केडीएमए वर्ल्ड में आयोजित कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 42 दिव्यंगों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ, पैर लगाए गए। अपने पैरों पर खड़े होते ही और कृत्रिम हाथ के पंजे की मूवमेंट करता देख दिव्यंगो के बुझे चेहरे खुशी से खिल गए. दिव्यंगों ने कृत्रिम पैरों और हाथों को लगाकर फुटबॉल, बैडमिंटन खेला और ड्राइविंग भी की।

 

 

Share:

Related Articles:

0