अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को आवास विकास केशवपुरम केडीएमए वर्ल्ड में आयोजित कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 42 दिव्यंगों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ, पैर लगाए गए। अपने पैरों पर खड़े होते ही और कृत्रिम हाथ के पंजे की मूवमेंट करता देख दिव्यंगो के बुझे चेहरे खुशी से खिल गए. दिव्यंगों ने कृत्रिम पैरों और हाथों को लगाकर फुटबॉल, बैडमिंटन खेला और ड्राइविंग भी की।
Related Photos
