00 विश्व मधुमेह दिवस पर उत्तर प्रदेश के 75 जिला मुख्यालयों में आयोजित रैलियों में तीन लाख से अधिक लोग शामिल।
विश्व मधुमेह दिवस पर उत्तर प्रदेश के 75 जिला मुख्यालयों में आयोजित रैलियों में तीन लाख से अधिक लोग शामिल।
  Start Date: 14 Nov 2018
  End Date: 14 Nov 2018
  Location: उत्तर-प्रदेश

अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग और नेशनल हेल्थ मिशन, एनएसएस, एनसीसी तथा वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन के साझा प्रयासों से बुधवार, 14 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के 75 जिला मुख्यालयों समेत 456 ब्लॉकों में विश्व मधुमेह दिवस पर तीन लाख से भी अधिक लोगों ने रैलियों में भाग लिया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालयों और ब्लॉक सीएचसी पर आयोजित 267 मधुमेह जांच शिविरों में 76 हजार मधुमेह जांचें हुईं। इसी क्रम में प्रदेश के शेष 396 ब्लॉकों में 24 नवंबर तक रैलियां आयोजित की जाएंगी।

विभिन्न जिला मुख्यालयों पर हुई रैलियों-पदयात्राओं में कानपुर में 4600, इलाहाबाद में 4300, गाजियाबाद में 3800, वाराणसी में 3700, उन्नाव में 3400, बरेली में 2800, फतेहपुर 2700, मेरठ व सहारनपुर में 2600, मुरादाबाद व गोंडा में 2400, झांसी व अलीगढ़ में 2300 तथा आगरा में 2200 पदयात्रियों ने रैलियों में भाग लिया।

लखनऊ में हुए कार्यक्रम में यूपी की परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। मंत्री बच्चों को फास्ट फूड से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव और महापौर संयुक्ता भाटिया, फेमिना मिस इंडिया पंखुड़ी गिडवानी, प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल रस्तोगी, नेशनल यूथ फाउंडेशन के विभूति रमण आचार्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉ. राकेश जैन ने भी बच्चों को संबोधित किया। मधुमेह जांच शिविर में करीब दो सौ लोगों की मुफ्त जांच की गई।

Share:

Related Articles:

0