अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति की ओर से बाल फिल्म महोत्सव के तहत दिखाई जा रही बाल फिल्मों के क्रम में बृहस्पतिवार, 9 मई, 2019 को नोएडा के सेक्टर- 51, होसियारपुर स्थित सत्य पब्लिक स्कूल में बच्चों को बाल फिल्म ‘छोटा सिपाही’ दिखाईं गईं। फिल्म देखकर बच्चे खासे खुश दिखे। उन्होंने इस फिल्म को शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक बताया। इस दौरान बच्चों से किताबी ज्ञान तक सीमित ना रहते हुए वर्तमान परिवेश में सामाजिक शिक्षा के महत्व के संबंध में बातचीत भी की गई।
स्कूल हॉल में आयोजित महोत्सव में करीब 250 विद्यार्थियों ने फिल्म का आनंद लिया। डेढ़ घंटे की फिल्म में छोटा सिपाही देख बच्चे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत और खासे प्रभावित दिखे। प्रधानाचार्या उमा पवार ने अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति के प्रयास की प्रशंसा की। फिल्म में रॉबिन और जोजे का किरदार उन्हें बहुत पसंद आया। फिल्म से बच्चों ने कुछ कर गुजरने की सीख ली। अपने लक्ष्य तक पहुंचने में पढ़ाई के साथ शिष्टाचार के महत्व को भी बच्चों ने जाना। पहली बार स्कूल में प्रोजेक्टर पर फिल्म देखकर बच्चे काफी खुश थे।
छोटा सिपाही बाल फिल्म के माध्यम से सीख मिली कि हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए। ऐसे में जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। -काजल, छात्रा
फिल्म बहुत ही अच्छी थी। छोटा सिपाही मन में कुछ अलग व नया करने का जज्बा पैदा करता है। हम सभी को अपने देश के प्रति समर्पण भाव रखना चाहिए। -रवि कश्यप, छात्र
छोटा सिपाही देखकर बच्चों में राष्ट्र के उत्थान के प्रति भावना जागृत हुई। ऐसी फिल्में हमेशा समाज को प्रेरणा देती रहती हैं। फिल्म देखकर बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। - उमा पवार, प्रधानाचार्या, सत्य पब्लिक स्कूल