राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविरों में सोमवार को कार्यालयीन दिवस पर भी हजारों लोग अपरिचितों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने कैंपों तक पहुंचे। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविरों में शाम तक 2658 लोग रक्तदान कर चुके थे। अकेले मेरठ यूनिट में 428 से अधिक महादानियों ने रक्तदान किया।
अमर उजाला फाउंडेशन की इस मुहिम में विभिन्न अस्पताल और सामाजिक संगठन भी भागीदार बने। कानपुर में 143, इलाहाबाद 132, लखनऊ में 30, मेरठ 428, नोएडा 33, अलीगढ़ में 106, झांसी 54, मुरादाबाद में 108, आगरा 178, गोरखपुर 157, वाराणसी 83, और बरेली में 135 यूनिट रक्तदान हुआ। इसी तरह से हरियाणा की रोहतक यूनिट में 418 यूनिट रक्तदान हुआ। देहरादून यूनिट में 320 नैनीताल यूनिट में 106 और चंडीगढ़ यूनिट में 227 लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्र देकर सम्मानित भी किया गया।