00 हैलट ब्लड बैंक में लोगों ने किया महादान
कानपुर के हैलट अस्पताल में आयोजित शिविर में रक्तदान करते लोग
  Start Date: 02 Jun 2019
  End Date: 02 Jun 2019
  Location: कानपुर

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार, 2 जून, 2019 को कानपुर के हैलट अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl ब्लड बैंक में ब्लड की कमी का पता चलते ही पति, पत्नी, बेटी सहित 20 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने हैलट ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। कई समाजसेवी संस्थाएं भी रक्तदान करने के लिए आगे आईं। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl

गौरतलब हो कि अमर उजाला ने रविवार को हैलट ब्लड बैंक में ब्लड की किल्लत को प्रमुखता से प्रकाशित कर शहरवासियों से रक्तदान करने की अपील भी की। इस पर सुुबह से ही स्वैच्छिक रक्तदाता हैलट ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए पहुंचने लगे। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. लूबना खान और उनकी टीम दिनभर सक्रिय रही। सबसे पहले आनंदपुरी निवासी राजकिशोर वर्मा अपनी पत्नी अनीता वर्मा और बेटी अंकिता के साथ रक्तदान करने पहुंचे।

राजकिशोर का कहना था कि यदि सभी स्वस्थ लोग रक्तदान करें तो ब्लड बैंकों में कभी रक्त की कमी न हो। श्री गुरुनानक मोदीखाना के जुगुल सिंह ने तीन महीने बाद पुन: रक्तदान कियाl  समाजसेविका सीमा जैन भरी दुपहरी कई स्वैच्छिक रक्तदानियों सहित ब्लड बैंक में पहुंची। श्री गुरुनानक मोदीखाना के साथ ही पावन गंगा सेवा समिति और संकल्प सेवा समिति के पदाधिकारी और अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

जब भी ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत होती है, अमर उजाला इसे दूर करने के लिए हमेशा आगे आता है। रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से 20 लोगों ने ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया। - डॉ. लूबना खान, प्रभारी, हैलट - ब्लड बैंक
 
इन स्वैच्छिक रक्तदानियों ने किया रक्तदान
जुगल सिंह, राजकिशोर वर्मा, अनीता वर्मा, अंकिता वर्मा, तरनजीत सिंह, महेंद्र कुमार, पवन त्रिवेदी, पूूनम शर्मा, अखिलेश कुमार, पुनीत द्विवेदी, सुबोध कटियार, रजनीकांत पांडेय, सर्वेश कुमार, धीरेंद्र श्रीवास्तव, कमल चंदानी, आयुष्मान, सुमन सिंह, प्रदीप कुमार, सतीश चंद्र, विकास कुमार। 
 
हमारी संस्था रक्तदान करने के साथ ही अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करती है। संस्था आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हर महीने एक-एक माह की जरूरत के हिसाब से राशन भी उपलब्ध कराती है। - जुगल सिंह, श्री गुरुनानक मोदीखाना
एक महिला के रक्तदान करने से पूरा परिवार जागरूक हो जाता है। इस लिए महिलाओं को रक्तदान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। - सीमा जैन, समाज सेविका

अमर उजाला फाउंडेशन से सूचना मिलने पर हैलट ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया। मैं रक्तदान करता रहता हूं और अपने साथियों के साथ रक्त के जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। - पवन त्रिवेदी, दवा प्रतिनिधि

अमर उजाला से ब्लड बैंक में रक्त की कमी का पता चलने पर रक्तदान किया। मैं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगवाने, तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने और पौधरोपण के लिए प्रयासरत रहता हूं। - संतोष सिंह, संकल्प सेवा समिति

अपील

मेडिकल कालेज में खून बहुत कम रह गया है। इससे गंभीर मरीजों के  इलाज में दिक्कत हो रही है। ब्लड न मिल पाने के कारण डॉक्टरों को कई मरीजों के आपरेशन टालने पड़ रहे हैं। अमर उजाला सभी रक्तदानियों से रक्तदान और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने की अपील करता है, ताकि मरीजों की जान खतरे में न पड़े। 

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।