00 देहरादून के एल.आई.सी. कार्यालय में 64 लोगों ने किया महादान।
देहरादून के एल.आई.सी. कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।
  Start Date: 02 Jul 2018
  End Date: 02 Jul 2018
  Location: देहरादून

देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन और देहरादून डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 2 जुलाई, 2018 (सोमवार) को हरिद्वार रोड स्थित एल.आई.सी. कार्यालय में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आई.एम.ए. ब्लड बैंक की टीम के सहयोग आयोजित शिविर में 64 एल.आई.सी. कर्मियों ने रक्तदान किया।

समाज में रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि रक्तदान से कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान के बाद शरीर से जो रक्त निकलता है उसकी भरपाई 24 घंटे के भीतर स्वतः हो जाती है। इसके अलावा शरीर में जो नया खून बनता है, उसमें पहले की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। इसलिए सबको रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ब्लड बैंक टीम की ओर से भी प्रशस्ति-पत्र और डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

Share:

Related Articles:

0