00 फिल्में देखकर बच्चों ने ग्रहण की शिक्षा, सीखे संस्कार
मिर्जापुर के भरुहना स्थित विद्यालयों में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म देखते बच्चे
  Start Date: 14 Dec 2018
  End Date: 14 Dec 2018
  Location: मिर्जापुर

अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 14 दिसम्बर, 2018 को मिर्जापुर के दो विद्यालयों में बच्चों को बाल फिल्म छोटा सिपाही और कभी पास कभी फेल दिखाई गई। बाल फिल्म महोत्सव के तहत प्रदर्शित बाल फिल्मों को इन विद्यालयों में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इन्हें देखकर छात्र-छात्राएं खुशी से फूले नहीं समाए। इस मौके पर उपस्थित शिक्षिकाओं से अपराजिता 100 मिलियन स्माइल का शपथ-पत्र भी भरवाया गया। 

फिल्मोत्सव में अलग-अलग विद्यालयों में बच्चों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसी क्रम में भरुहना स्थित विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल सभागार में करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं के बीच बाल फिल्म छोटा सिपाही दिखाई गई। उधर, नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में सवा घंटे की बाल फिल्म कभी पास कभी फेल दिखाई गई। बाल फिल्म को करीब चार सौ बच्चों ने देखा। बाल फिल्म के प्रदर्शन दौरान प्रधानाचार्य भरत तिवारी व अतुल कुमार दूबे सहित बड़ी संख्या में बच्चे व स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

बच्चों ने बताया फिल्म बहुत अच्छी और ज्ञान वर्धक रही:
ज्ञानवर्धक छोटा सिपाही बाल फिल्म देखने से यह जानकारी मिली कि कोई भी कार्य करने से पहले अपने आप पर भरोसा रखना नितांत आवश्यक होता है।- रेशु रानी  

बाल फिल्म छोटा सिपाही बहुत ही बेहतरीन व अच्छी फिल्म लगी। इस फिल्म में बाल कलाकार के अंदर देश भक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी दिखाई दी।- आयुक्त वर्मा

बाल फिल्म कभी पास कभी फेल से बहुत सी ज्ञानवर्धक बातेें सीखने को मिलीं। फिल्म के जरिए संदेश दिया गया कि हमें बड़ों की बातों का पूरा ध्यान रखना चाहिए।- अनन्या चक्रवर्ती

कभी पास कभी फेल फिल्म में बाल कलाकार राबिन ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म को और भी अच्छा बना दिया। इससे छाद्घ-छात्रओं को बहुत सीख मिली है।- श्रेया सिंह  

Share:

Related Articles:

0