अमर उजाला फाउंडेशन और संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (हैस्को) की ओर से मंगलवार, 18 सितम्बर, 2018 को देहरादून के शमशेरगढ़ स्थित राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ओजोन दिवस- 16 सितम्बर के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ओजोन परत के बारे में जागरुक करते हुए इसे बचाने के उपाय बताए गएl
हैस्को संस्था की सदस्य डॉ. सुधा शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कचरे का गलत तरीके से निस्तारण करने से भी पर्यावरण को नुकसान होता हैl इस मौके पर विद्यालय में निबंध और कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गयाl