अमर उजाला फाउंडेशन व बाल चलचित्र समिति, भारत की ओर से वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में सोमवार, 3 दिसम्बर, 2018 को बच्चों को बाल फिल्म दिखाई गई। बाल फिल्म महोत्सव के इस क्रम में सुबह बैजलपट्टी स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को 'छोटा सिपाही' फिल्म दिखाई गईl बच्चों ने पुरी तन्मयता से फिल्म देखी और उससे मिली सीख को आत्मसात करने का प्रण भी लियाl इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को फिल्म दिखाना फाउंडेशन का सराहनीय पहल हैl छोटा सिपाही नामक फिल्म देखने से बच्चों में पढ़ाई के साथ देश भक्ति का भाव भी जागृत हुआ हैl
अपराह्न धनेसरी स्थित मां रामप्यारी मेमोरियल बालिका इंटर कॉलेज में बच्चों को 'कभी पास कभी फेल' नामक फिल्म दिखाई गईl बाल फिल्म देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे और कहा कि फिल्म देखकर यह पता लगा कि पढ़ाई पर हमें ध्यान देने के साथ ही बड़ों की बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिएl कार्यक्रम के दौरान मौजूद विद्यालय की प्रधानाचार्या बीनू सिंह ने कहा कि फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इस तरह की फिल्म दिखाकर उनके नैतिक मूल्यों को विकसित करने का बेहतरीन प्रयास किया हैl