अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 सम्मान समारोह का कार्यक्रम शुक्रवार, 7 फरवरी, 2020 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए चयनित सात राज्यों के 38 होनहार विद्यार्थियों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सम्मानित करेंगे। गौरतलब हो कि इस छात्रवृत्ति के लिए 36 सामान्य और 2 विशेष छात्रों का चयन किया गया है। खास बात यह है कि एक विशेष छात्र ने सामान्य वर्ग में जगह बनाकर छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व उत्तर प्रदेश के छात्र अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2019 पाने वालों की सूची में शामिल हैं। इन सभी छात्रों और अभिभावकों का बृहस्पतिवार, 6 फरवरी, 2020 को सेक्टर- 59 स्थित अमर उजाला कार्यालय में स्वागत किया गया। छात्रवृत्ति पाकर इनके हौसले और भी बुलंद हैं।
इस दौरान छात्रों ने अमर उजाला फाउंडेशन के अध्यक्ष राजुल माहेश्वरी के साथ मुलाकात की और कई सवाल भी पूछे। अखबार की शुरुआत कब और किस उद्देश्य से हुई, इसकी जानकारी भी दी गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने छात्रों के पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला के डिजिटल विभाग को देखा और उसके कामकाज के बारे में जाना। छात्रों को प्रिंटिंग प्रेस दिखाई गई और उन्होंने जाना कि किस तरह से अखबार छपता है और कम समय में कैसे सभी जगहों पर पहुंचता है।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 के लिए एक लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। छात्रवृत्ति पाने वालों के परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से कम है। ये सभी छात्र राज्य शिक्षा बोर्ड के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति मिलने से मैं खुश हूं। अन्य विद्यार्थियों को भी इसकी जानकारी देने की कोशिश करूंगा, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इसका लाभ मिल सके। - धर्मेंद्र कुमार, विशेष छात्र, प्रयागराज
अमर उजाला फाउंडेशन ने हम लोगों को एक प्लेटफॉर्म दिया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र को ऐसा मौका मिलना बड़ी बात है। मैं आगे भी ऐसे ही मेहनत करता रहूंगा। खुद पर यकीन करेंगे तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है। - नवल किशोर, विशेष छात्र, बांदा
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2019 मेरे लिए वरदान है। इससे मुझे सपने पूरे करने में मदद मिलेगी। मैं खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रही हूं। अब मेरे हौसले और भी बुलंद हुए हैं। मैं जिंदगी में कभी हार नहीं मानूंगी। - परनीत कौर, पंचकूला
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2019 पाकर मैं बहुत खुश हूं। इससे मुझे पढ़ाई में मदद मिलेगी। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से हम जैसे छात्रों को एक दिशा दी जा रही है। मुझे उम्मीद है मैं अपना मुकाम हासिल कर सकूंगी। - मनी देवी, जम्मू-कश्मीर