अमर उजाला फाउंडेशन के अभियान ‘अपराजिता- 100 मिलियन स्माइल्स’ के तहत मंगलवार, 12 फरवरी, 2019 को वाराणसी के महमूरगंज स्थित संत साईं शिक्षण संस्थान में आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गयाl इस दौरान संस्थान की 150 छात्राओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी गई और उनमें जोश और जज्बा भरने का काम किया गया।
मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ट्रेनर्स ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की तकनीक बताते हुए कहा कि सड़क के किनारे चलते वक्त, बस या टैक्सी में सफर करते वक्त या अपने ही घर के आसपास, कभी भी और कहीं भी महिलाओं की सुरक्षा और शुचिता पर असामाजिक तत्व हाथ नहीं डाल सकते हैं। इसलिए मुसीबत में घबराएं नहीं, अगर कोई आपका हाथ पकड़ ले तो उसका डटकर सामना करें। बस आपको इसकी तकनीक पता होनी चाहिए। सामने वाला चाहे जितना ताकतवर हो, लेकिन तकनीक से वह मात खा जाता है।
करीब डेढ़ घंटे तक चली इस ट्रेनिंग में तकनीक के साथ उन्हें यह मूलमंत्र दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में वो घबराएं नहीं, डरें नहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अविनाश चंद्र सिंह, प्रबंधक अखिलेश सिंह, शिक्षक विरेंद्र त्रिपाठी, राम नारायण यादव और देव पाल भार्गव सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।