अमर उजाला फाउंडेशन के अपराजिता- 100 मिलियन स्माइल कार्यक्रम के तहत बुधवार, 16 जनवरी, 2019 को मिर्जापुर के किशुन प्रसाद की गली स्थित ग्लोबस कॉलेज ऑफ़ आईटी एंड मैनेजमेंट में छात्राओं को मार्शल आर्ट की जानकारी दी गई। इस दौरान शिक्षकों ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि कोई उनके साथ छेड़खानी करे अथवा चोटी पकड़े तो वह उसकी बांह ही मरोड़ दे।
मानव एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट्स की ओर से प्रशिक्षिका सोनाली चंद्रा ने कहा कि आज के समाज में छात्राएं व महिलाएं शिक्षा या रोजगार के सिलसिले में दूर-दूर तक जाती हैं। ऐसे में हर युवती/महिला को चाहिए कि वह रक्षा के लिए दूसरों पर भरोसा करने की बजाय स्वयं पर भरोसा करेl