गाजीपुर के जमानिया में अमर उजाला फाउंडेशन के 'अपराजिता- 100 मिलियन स्माइल्स' अभियान के तहत मंगलवार, 8 जनवरी, 2019 को महिला महाविद्यालय, हेतिमपुर में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, यातायात नियमों, सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक विकास से जुड़ी कई जरुरी जानकारियां दी गईंl
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति से आगे बढ़ने की सलाह दी। क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि पुलिस हर वक्त महिलाओं तथा बहादुर बेटियों के साथ खड़ी है। बस घटना की सूचना देने की जरूरत है। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं 181 डायल कर मदद ले सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने की सलाह देते हुए कई टिप्स दिए। सीओ ने छात्राओं, शिक्षकों, पुलिस कर्मियों आदि को नारी सम्मान और सशक्तीकरण से संबंधित शपथ ग्रहण कराया तथा शपथ पत्र भी भरवाए।