अमर उजाला फाउंडेशन के अभियान अपराजिता- 100 मिलियन स्माइल्स के तहत गुरूवार, 10 जनवरी, 2019 को मऊ के बल्लीपुरा मुहल्ला स्थित दयानंद इंटर कालेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक एस.के. श्रीवास्तव ने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए, संस्कारित बनकर कर अपराजिता बनने के टिप्स भी दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक एस.के. श्रीवास्तव ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर महिला अपराजिता बन सकती हैं। विशिष्ठ अतिथि महिला थाना प्रभारी अनीता सिंह ने बच्चों को सरकार की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान पुलिस की पाठशाला में मौजूद 1500 छात्र-छात्राओं के साथ ही स्टाफ के लोगों ने नारी सुरक्षा और सम्मान का संकल्प लिया।