00 नशा छोड़ो, बच्चों को खेल से जोड़ो 
हल्द्वानी के उजाला नगर में आयोजित पुलिस की चौपाल में मौजूद लोग
  Start Date: 05 Jan 2019
  End Date: 05 Jan 2019
  Location: हल्द्वानी

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 5 जनवरी, 2019 को हल्द्वानी के उजाला नगर में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने आह्वान किया कि नशे के खिलाफ लोगों को आगे आना चाहिए। बच्चों को नशे के बजाय खेलों के प्रति लगाव होना चाहिए। इस मौके पर एसपी सिटी ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में सुबह 11 बजे आकर नशा बेचने, सट्टा खेलने वालों के बारे में गोपनीय सूचना दे सकता है। पुलिस शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखेगी।

एसपी सिटी ने कहा कि वह बनभूलपुरा के लोगों की स्पेशल रूप से समस्या सुनेंगे। शनि बाजार के यातायात की समस्या का समाधान करेंगे। सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने भी कहा कि खिलाड़ी बनने पर बच्चे शरीर की तरफ ध्यान देंगे। नशे से दूर रहेंगे। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष डीएन महंत ने कहा कि क्षेत्र में गरीबों का इलाज करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र, शनि बाजार में पुलिस चौकी खोली जानी चाहिए।

सीपीयू प्रभारी हरकेश सिंह ने यातायात संबंधी जानकारी दी। शाहिद हुसैन ने संचालन किया। इस मौके पर इमरान खान, कल्लू ठेकेदार, रवि गुप्ता, शिवनाथ गोस्वामी, पार्षद रईस वारसी, पार्षद हाजी शाकिर हुसैन, अनीस अहमद, कारी बाबर अली, हाजी शकील आजम, लद्दन सिद्दीकी, सईद आदिल आदि मौजूद रहे। 

पुलिस की चौपाल में स्थानीय लोगों ने बेझिझक होकर पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें कहीं:

  • क्षेत्र में चरस स्मैक के साथ मेडिकेटेड नशे का चलन बढ़ गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। -रूमी वारसी
  • जब तक इंसान गुनाह नहीं छोड़ेगा मुस्तकबिल नहीं बनाएगा। समाज तभी तरक्की करेगा जब बुराई के खिलाफ समाज खड़ा होगा। समिति में मस्जिदों के इमाम को भी शामिल किया जाना चाहिए। -मौलाना मुकीम कासमी, इमाम मस्जिद उमर
  • अभिभावकों को बच्चों के सामने बीड़ी सिगरेट नहीं पीना चाहिए। इस क्षेत्र से सात डॉक्टर बने हैं। अच्छा माहौल बनाने के लिए अभिभावकों को चिंतन करना चाहिए। -परवेज सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • यहां के बच्चों के लिए माहौल ठीक नहीं हैं। हम चाहते हैं कि यहां के बच्चे पढ़कर इंजीनियर और डाक्टर बने। -जेबा वारसी (पार्षद)
  • शनि बाजार में लोग जाम लगा देते हैं। इसका असर बरेली रोड पर होता है। पुलिस को इसका समाधान ढूंढना होगा। बाजार के दिन सड़क से निकलना दूभर हो जाता है। -शकील अहमद सलमानी, पूर्व पार्षद
  • नाबालिग बच्चे बड़ी रोड पर टेंपो चला रहे हैं। ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्या को भी जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। -तौफीक अहमद
  • भारी वाहनों की पुलिस चेकिंग नहीं कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले चोरगलिया रोड पर अनियमितता की शिकायत की थी लेकिन टीआई ने पर उस पर कार्रवाई की थी। - सलीम सैफी
  • स्मैक और चरस से जुड़े लोगों का सामाजिक बहिष्कार होने पर काफी समस्याएं दूर हो जाएगी। वकीलों को भी नशे के कारोबारियों की जमानत नहीं करानी चाहिए। -जियाउद्दीन कुरैशी
  • नशे के लिए सिर्फ पुलिस जिम्मेदार नहीं है। इस मामले में समाज के लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चे पर ध्यान देना चाहिए। -इशरत सैफी
  • पहले एक स्कूल में 2500 बच्चे पढ़ते थे। अब घटकर 478 हो गए हैं। शिक्षा का स्तर गिर रहा है। नशा छोड़ने और बच्चों को शिक्षित करने पर लोगों को बल देना चाहिए। -उस्मान अंसारी
Share:

Related Articles:

0