00 विश्व रक्तदाता दिवस पर 80 शिविरों में 7035 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में रक्तदान कर प्रशस्तिपत्र दिखाते युवा।
  Start Date: 14 Jun 2019
  End Date: 14 Jun 2019

भीषण गर्मी में भी हजारों लोग अनजान की जान बचाने अपना काम छोड़ कर घरों और दफ्तरों से निकले। अमर उजाला के 20 प्रकाशन केंद्रों से जुड़े 80 से अधिक स्थानों पर महादानियों ने रक्तदान किया। इस मुहिम का ऐसा असर हुआ कि कई शहरों में तो एक ही केंद्र पर चार सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इन शिविरों में 7035 लोगों ने रक्तदान करके मिसाल कायम की। अमर उजाला की इकाइयों में रक्तदान की यह मुहिम पूरे जून चलेगी।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से वर्षों से जारी इस मुहिम में हर उम्र और वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों, सेना के जवान व अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। मुहिम में विभिन्न अस्पताल और सामाजिक संगठन भी भागीदार बने। इस दौरान महादानियों को प्रशस्ति पत्र और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

रोहतक में 2046, लखनऊ में 444, नैनीताल 351, कानपुर 637, इलाहाबाद 162, मेरठ 770, नोएडा 251, अलीगढ़ 209, आगरा 222, मुरादाबाद 235, गोरखपुर 298, वाराणसी 241, धर्मशाला 215, झांसी 89 और बरेली में 179 यूनिट रक्तदान हुआ।

इसी तरह से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 221 और चंडीगढ़ में 465 लोगों ने रक्तदान किया। हिसार में एक ही रक्तदान केंद्र में 461 लोगों ने, पानीपत 285, सोनीपत 351 और चंडीगढ़ में 383 महादानियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से स्मृति चिह्न और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लड बैंक की टीम की ओर से भी प्रशस्ति-पत्र और डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।