भीषण गर्मी में भी हजारों लोग अनजान की जान बचाने अपना काम छोड़ कर घरों और दफ्तरों से निकले। अमर उजाला के 20 प्रकाशन केंद्रों से जुड़े 80 से अधिक स्थानों पर महादानियों ने रक्तदान किया। इस मुहिम का ऐसा असर हुआ कि कई शहरों में तो एक ही केंद्र पर चार सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इन शिविरों में 7035 लोगों ने रक्तदान करके मिसाल कायम की। अमर उजाला की इकाइयों में रक्तदान की यह मुहिम पूरे जून चलेगी।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से वर्षों से जारी इस मुहिम में हर उम्र और वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों, सेना के जवान व अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। मुहिम में विभिन्न अस्पताल और सामाजिक संगठन भी भागीदार बने। इस दौरान महादानियों को प्रशस्ति पत्र और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
रोहतक में 2046, लखनऊ में 444, नैनीताल 351, कानपुर 637, इलाहाबाद 162, मेरठ 770, नोएडा 251, अलीगढ़ 209, आगरा 222, मुरादाबाद 235, गोरखपुर 298, वाराणसी 241, धर्मशाला 215, झांसी 89 और बरेली में 179 यूनिट रक्तदान हुआ।
इसी तरह से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 221 और चंडीगढ़ में 465 लोगों ने रक्तदान किया। हिसार में एक ही रक्तदान केंद्र में 461 लोगों ने, पानीपत 285, सोनीपत 351 और चंडीगढ़ में 383 महादानियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से स्मृति चिह्न और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लड बैंक की टीम की ओर से भी प्रशस्ति-पत्र और डोनर कार्ड प्रदान किया गया।