00 अलीगढ़ और मुरादाबाद प्रशासन को सौंपी गई 480 पीपीई किट्स
अमर उजाला फाउंडेशन- मुरादाबाद में सीएमओ को पीपीई किट सौंपते डीएम राकेश कुमार सिंह
  Start Date: 15 May 2020
  End Date: 16 May 2020
  Location: अलीगढ़, मुरादाबाद

कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा हैl सरकार तो इनके बचाव का इंतजाम कर रही है, लेकिन इस विकट स्थिति में आगे बढ़कर अमर उजाला फाउंडेशन भी मदद को हाथ बढ़ाएं हैंl गौतमबुद्ध नगर, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद के जिला प्रशासन को 3500 पीपीई किट सौंपे जाने के बाद अब अलीगढ़ और मुरादाबाद प्रशासन को 480 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट्स (पीपीई किट्स) फाउंडेशन की ओर से दी गई है।

यह किट स्वास्थ्य कर्मियों में वितरित होंगी, गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के मोर्चे पर सबसे आगे की पंक्ति में जो योद्धा मोर्चा ले रहे हैं, वह डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और हॉस्पिटल के कर्मचारी हैं। इन्हें संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है। कोरोना महामारी के इस दौर में अमर उजाला फाउंडेशन ने जरूरतमंद मजदूरों की मदद के साथ-साथ पशुओं की भी चिंता की हैl साथ ही कोविड- 19 बीमारी को हारने में जुटे योद्धाओं को सुरक्षित रखने के प्रयास भी किये हैंl 

शुक्रवार, 15 मई, 2020 को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मुरादाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह को 240 पीपीई किट्स सौपीं गई हैl जिलाधिकारी ने तत्काल यह किट सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग को सौंप दी है और कहा कि कोरोना योद्धाओं के लिए इनका इस्तेमाल बहुत ही अहम है। फाउंडेशन की इस पहल को वास्तविक मदद बताते हुए अधिकारियों ने मुक्त कंठ से सराहा।

अतुलनीय है इस यज्ञ में यह आहुति- जिलाधिकारी राकेश कुमार

मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ प्रज्ज्वलित हो रहे इस यज्ञ में अमर उजाला फाउंडेशन की यह आहुति वास्तव में अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के लिए ये किटें वास्तव में मददगार साबित होंगी और इस समय इनकी बेहद जरूरत है। बोले कि अमर उजाला हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहा है।

अलीगढ़ में कोरोना योद्धाओं के लिए सौंपी गई पीपीई किट

वहीँ अलीगढ़ में शनिवार, 16 मई, 2020 को मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किटों के बंडल सौंपे गए। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध कराई गई 240 पीपीई किट जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शाहिद सिद्दीकी को सौंपी। 

कोरोना से घबराने की नहीं, बचाव की जरूरत- कुलपति 

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कॉलेज को भेंट की गई पीपीई किट को एक सराहनीय कदम बताया और कहा कि इस समय अगर किसी की सबसे बड़ी सहायता है तो यह किट ही है। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी पर जोर दिया। प्रोफेसर मंसूर जो जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी रहे हैं और स्वयं एक सीनियर डॉक्टर हैं, ने कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कुछ बुनियादी सावधानी बरती जाएं तो इससे पूरी तरह बचाव संभव है।

आप भी जिंदगी बचाने वाले योद्धाओं के साथ आएं... उन्हें सुरक्षित और सशक्त बनाएं

कोष में अपना सहयोग दें। दानदाताओं के नाम अमर उजाला के स्थानीय संस्करण में प्रकाशित किए जाएंगे। राशि भेजने से संबंधित विवरण 9410853378 पर व्हाट्सएप जरूर करें

अमर उजाला फाउंडेशन कोरोना हेल्थ वारियर्स फण्ड का विवरण इस प्रकार है...

Amar Ujala Foundation Corona Health Warriors Fund
Account Name: Amar Ujala Foundation
Account No.: 26290100008860 
Bank: Bank Of Baroda, Sector-29, Noida-201301 
IFSC Code: BARB0NOIDAX (5th Character is zero)

Share:

Related Articles:

0