मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त संयोजन में बीएचयू, वाराणसी के एंफी थियेटर मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में शनिवार, 22 दिसम्बर, 2018 से दो दिवसीय चतुर्थ ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। चैंपियनशिप में 21 स्वर्ण पदकों के साथ अंक तालिका में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर रहा। पश्चिम बंगाल के खिलाडिय़ों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण झटके। झारखंड, आंध्र प्रदेश और दिल्ली के खिलाडिय़ों ने दो-दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। वहीं उत्तराखंड, महाराष्ट्र और बिहार के खाते में केवल एक-एक स्वर्ण पदक आया।
सब जूनियर और कैडेट वर्ग के अंतर्गत तीन एरीना में प्रतियोगिता हुई। देश के कोने-कोने से आए खिलाडिय़ों ने टेक्निक और स्किल का शानदार प्रदर्शन किया। यूपी समेत 15 राज्यों की 40 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 906 खिलाडिय़ों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। कुमितो में 678 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, इसमें 346 महिला व 332 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। काता में 228 खिलाडिय़ों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें 119 महिला व 109 पुरुष खिलाड़ी हैं।
चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने सभी को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि बीएचयू के रेक्टर प्रो. वी.के. शुक्ला ने कहा कि प्रतियोगिता में आज शामिल खिलाड़ी कल देश का भविष्य तय करेंगे। इस दौरान एकेडमी की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। चैंपियनशिप में चीफ टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई प्रवीन धनवाल और मुख्य रेफरी के रूप में सेंसई कौशिक अधिकारी, रेफरी सिहान रामराव राठौर, सिहान दीपक कुमार, सिहान कौशल कुमार ङ्क्षसह, सेंसई मनीष कुमार, सेंसई मोहन कुमार, सेंसई पारस भारद्वाज मौजूद रहे। एकेडमी के उपाध्यक्ष संदीप सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. मंजू लता सिंह, मुख्य प्रशिक्षक एचएन सिंह, मुख्य सलाहकार डॉ. मेघांकर शामिल रहे। प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर आयु की खिलाड़ी काता और कुमिते में शामिल रहे।
इन राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल:
उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उतराखंड, हिमांचल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, महाराष्टï्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि।
स्वर्ण पदक विजेता:
कशिश पटेल, सृष्टि मौर्या, अमन श्रीवास्तव, मृहाल खुटिया, निहाल राय, राइमा अधिकारी, सजल जायसवाल, वर्तिका, अलख यादव, आर्यंस यादव, अभिलाष कन्नौजिया, अंशिका यादव, अभिषेक गुप्ता, शुभम पटेल, हसन अंसारी, आदित्य सिंह सिसोदिया, अथर्व राय, प्रिया गुप्ता, श्रेया सिंह, कौस्तुभ पांडेय, पुष्कर पांडेय, भाविनी सिंह, कुमकुम, कृतिक जैसवाल, आद्या पुष्कल सिंह, आकांक्षा चौहान, काशिक यादव, उमा तिवारी, नेहा, नाजिय़ा परवीन, प्रीति जैसवाल, अदिति सोनकर, साक्षी तिवारी, नफीसा नैन।
नारी गरिमा के लिए ली शपथ:
बीएचयू, वाराणसी के एंफी थिएटर इंडोर स्टेडियम में कराटे चैंपियनशिप के दौरान अमर उजाला अपराजिता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी सहित परिसर में मौजूद करीब 1000 से ज्यादा खिलाडिय़ों, नन्हें खिलाडिय़ों के साथ आए परिजनों और ऑफिसियल्स ने नारी गरिमा की रक्षा और उनकी मुस्कान बनाए रखने के लिए इस यज्ञ में आहुति दी। शपथ ली कि 'नारी गरिमा को अक्षुण्ण रखने और उनके चेहरे पर आत्मविश्वासी मुस्कान के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए सतत सक्रिय रहने की मेरी वचनबद्धता है। अपने घर और कार्यस्थल पर, पर्व-त्योहारों और साामजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों समेत जीवन के हर आयाम में मैं स्वयं और मेरा परिवार नारी गरिमा के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से काम करने की शपथ लेते हैं।' इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इससे पहले सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। सर्वप्रथम नन्हें कलाकारों ने गणेश वंदना 'वक्रतुंड महाकाय' पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद कलाकारों ने शिव तांडव पेश किया। हर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते दिखा।