विश्व रक्तदाता दिवस पर रविवार, 14 जून, 2020 को अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविरों में हर वर्ग के लोग शामिल हुए। 40 डिग्री से ऊपर की भीषण गर्मी और उमस के बीच दूसरों की जान बचाने के लिए हजारों लोगों ने महादान कर, ‘कोरोना योद्धाओं को सलाम’ किया।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, मुंह पर मास्क लगाए कई जगह लोग घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। किसी अनजाज की जान बचाने का जज्बा महादानियों में देखते ही बनता था। कई जगह ब्लड बैंकों की क्षमता कम होने से महादानियों को मायूस हो कर लौटना भी पड़ा।
कई जगह कोरोना के चलते रक्तदान नहीं हो पाया। खबर लिखे जाने तक अमर उजाला के प्रसार वाले सात में से पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और हरियाणा के 80 से अधिक शहरों में 95 कैंपों में 4367 महादानी रक्तदान कर चुके थे। अकेले रोहतक यूनिट में 619 रक्तदानियों ने महादान किया। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना अमर उजाला फाउंडेशन के रक्तदान कैंप में पहुंचे और रक्तदानियों का उत्सावर्धन किया।
अमर उजाला फाउंडेशन की इस मुहिम में विभिन्न अस्पताल और सामाजिक संगठन भी भागीदार बने। लखनऊ में 438, कानपुर में 264, इलाहाबाद 124, मेरठ 455, गाजियाबाद में 72, अलीगढ़ में 68, झांसी 171, मुरादाबाद में 245, आगरा 467 , गोरखपुर 329, वाराणसी 361 और बरेली 154 यूनिट रक्तदान हुआ।
इसी तरह से हरियाणा के रोहतक यूनिट में 619 यूनिट रक्तदान हुआ। इसी तरह से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 42 और नैनीताल 175, और चंडीगढ़ यूनिट में 383 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्र देकर सम्मानित किया गया।