000 मेदांता अस्पताल की टीम करेगी ह्रदय रोगों की जांच
मेदांता अस्पताल की टीम करेगी ह्रदय रोगों की जांच

अमर उजाला फाउंडेशन, हर्षल फाउंडेशन, इनरव्हील क्लब वेस्ट और दून संस्कृति की ओर से 19 व 20 दिसम्बर 2017 को देहरादून के जीएमएस रोड स्थित होटल सेफरॉन लीफ में निःशुल्क हार्ट चेक अप कैंप का आयोजन किया जाएगाl

शिविर का संचालन प्रातः 10 से शाम चार बजे तक किया जाएगाl इसमें गुडगाँव के मेदांता अस्पताल के सुपरस्पेशलिस्ट कॉर्डीऑलजिस्ट की टीम विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों से बातचीत कर उनकी शंकाओं का समाधान करेंगेl शिविर के बारे में अधिक जानकारी और पंजीकरण कराने के लिए सम्पर्क करें: 9760730828, 9411712374, 9837886561

इस दौरान शिविर में आने वाले सभी मरीजों के रक्त की जांच, ईसीजी, ईएचओ आदि की जांच निःशुल्क की जाएगीl बाहर से आने वाले लोगों के लिए गीता भवन में ठहरने की व्यवस्था भी की गई हैl वहीँ शिविर के माध्यम से मेदांता अस्पताल, गुडगाँव में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इलाज में 25 फीसदी की छूट भी दी जाएगीl

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।