अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 07 अक्टूबर, 2017 को कानपुर के किदवई नगर स्थित के.के. गर्ल्स इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एस.पी. साउथ अशोक कुमार वर्मा जी ने कहा कि यू.पी. पुलिस अब इतना हाईटेक आधुनिक हो गई है कि बेटियों को डरने की जरुरत नहीं हैंl
पाठशाला में छात्राओं को डायल- 100 और वूमेन पॉवर लाइन- 1090 की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन हएल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करना चाहिएl कार्यक्रम के दौरान टी.एस.आई. शिव सिंह छोकर ने छात्राओं को ट्रैफिक सिग्नल्स की जानकारी प्रदान की और कहा कि बेटियां सर पर दुपट्टा नहीं बांधें बल्कि हेलमेट लगाएंl इस मौके पर छात्राओं ने एसपी से खुलकर सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl