अमर उजाला फाउंडेशन के अभियान ‘अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स’ के तहत सोमवार, 11 फरवरी, 2019 को मऊ के स्थित डी.सी.एस.के.पी.जी. कॉलेज के सभागार में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl इस दौरान एसपी सुरेंद्र बहादुर ने कहा कि महिलाओं को अगर अपने अधिकारों की जानकारी हो तो उन्हें कभी भी संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि शर्म छोड़कर अभिव्यक्तियों को आकार देने से मंजिल अवश्य मिलती है। निरर्थक बंदिशें प्रगति पर विराम लगा देती हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक एस के श्रीवास्तव ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दीl पाठशाला में मौजूद 300 छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय बताए गए। छात्राओं ने एसपी से अपने प्रश्न के उत्तर सुनकर अपनी जिज्ञासा शांत की। छात्राओं को सीओ मधुबन श्वेता आशुतोष ओझा ने डायल- 100 और वूमेन पॉवर लाइन- 1090 की कार्य प्रणाली और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में घबराएं नहीं डट कर मुकाबला करें और आवश्यकता पड़ने पर इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करेंl
Related Photos

