000 मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल में एसएसपी मंजिल सैनी ने किया छात्रों को संबोधित
मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल में एसएसपी मंजिल सैनी ने किया छात्रों को संबोधित

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 6 दिसम्बर, 2017 को मेरठ के कैंट स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला को संबोधित करते हुए एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने छात्रों को महिला हेल्पलाइन- 1090, सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस के कार्यों से अवगत कराते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कियाl 

एसएसपी ने कहा कि शहर में यातायात नियंत्रण केवल पुलिस या एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं हैl हर व्यक्ति को यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी निभानी होगीl बदलते वक्त में छात्र सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय है, परंतु सतर्कता से इसका इस्तेमाल करने से हम साइबर अपराधों से बच सकते हैंl सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से भी बचना चाहिएl 

एसएसपी मंजिल सैनी ने समाज में बढ़ते महिला अपराधों को रोकने के लिए कहा कि पुरुषों को अपनी सोच बदलनी होगीl विद्यालय के प्रधानाचार्य एच.एम. राउत ने पुलिस की पाठशाला की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों के मन से पुलिस का डर निकलेगा और इसके माध्यम से युवाओं में पुलिस की जो गलत छवि बनी है वो भी सुधरेगीl पाठशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को एसएसपी सीधा संवाद करने और प्रश्न पूछने का मौका भी मिलाl

 

Share:

Related Articles:

0