00 गाजियाबाद के चंद्रालक्ष्मी अस्पताल में लगेगा निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर
गाजियाबाद के चंद्रालक्ष्मी अस्पताल में लगेगा निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर

अमर उजाला फाउंडेशन और भक्तिवेदांत अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 11 अगस्त, 2019 को गाजियाबाद के वैशाली, सेक्टर- 4 स्थित चंद्रालक्ष्मी अस्पताल में एकदिवसीय निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का संचालन प्रातः 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान देश के मशहूर कैंसर विशेषज्ञ और रोबोटिक्स कैंसर सर्जन डॉ. विष्णु अग्रवाल और उनकी टीम मरीजों को निःशुल्क परामर्श देगी।

कैंप में हर तरह के कैंसर के संदिग्ध मरीजों परामर्श दिया जाएगा। नियमानुसार मरीजों को रियायती ऑपरेशन के लिए मुंबई बुलाया जाएगा।

यहां कर सकते हैं संपर्क-
शिविर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9897799278 और 8750068708 पर कर सकते हैं। 

शंका है तो चले आइये
कैंसर किसी को भी हो सकता है। समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए। अगर आपके मन में भी किसी तरह की शंका है तो कैंप में चले आइये। शरीर में कहीं गांठ है या कहीं पर सूजन है, मुंह के अंदर किसी तरह के घाव होते रहते हैं तो कैंप में चले आइए। यहां पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विष्णु अग्रवाल आपकी जांच करेंगे और शंका का निवारण भी।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।