अमर उजाला फाउंडेशन और भक्तिवेदांत अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 28 सितंबर, 2018 को लखनऊ के ब्रजराज अस्पताल में एकदिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। लंबे समय तक मुंह में छाले अथवा घाव हों या फिर शरीर में कहीं गांठ हो तो लापरवाही न बरतें। ये कैंसर भी हो सकता है। ये सलाह कैंसर रोग विशेषज्ञ व रोबोटिक्स सर्जन डॉ. विष्णु अग्रवाल ने दी। शिविर में उन्होंने 141 मरीजों की शंका का समाधान किया। इनमें से 26 मरीज कैंसर के थे, जिनमें से अधिकतर का पहले से इलाज चल रहा था।
अमर उजाला फाउंडेशन और भक्ति वेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ब्रजराज अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित कैंसर जांच शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई शरीर में गांठ तो कोई मुंह में घाव या छाले को लेकर कैंसर की शंका से परेशान था। गांठ के चलते ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सशंकित तमाम महिलाएं भी शिविर में पहुंचीं। डॉ. विष्णु अग्रवाल व उनके सहयोगी डॉ. अमोल जाधव ने मरीजों की जांच कर उनकी शंका का समाधान करने के साथ ही परामर्श दिया। जिन मरीजों में कैंसर के लक्षण दिखे उन्हें केजीएमयू रेफर किया गया। शिविर में कई ऐसे भी मरीज आए जिनका पहले से कैंसर का इलाज चल रहा था, मगर विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के लिए वे पहुुंचे थे। डॉ. विष्णु ने बताया कि, कैंसर का समय रहते पता लगाकर इलाज कराने से इससे मुक्ति पाई जा सकती है। ऐसे में लापरवाही बरतने की जगह समय-समय पर कैंसर की जांच कराते रहना चाहिए।
ब्रजराज अस्पताल की डॉ. शालिनी रमन व डॉ. प्रियंका ने भी मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया। जबकि डॉ. अमलांशु रमन ने मरीजों को कैंसर से बचने के उपाय व इसके लक्षण बताए। डॉ. अमलांशु ने बताया कि, अत्यधिक मांसाहारी भोजन करने से आंतों के कैंसर का खतरा रहता है। अत: इसका ध्यान रखें। जबकि धूम्रपान, तंबाकू व गुटखा के सेवन से फेफडे़ का कैंसर हो सकता है। इससे बचें। शिविर में 141 मरीजों का परीक्षण किया गया। इसमें से कैंसर के 26 मरीज थे, जिनमें अधिकतर का पहले से उपचार चल रहा था।
कैंसर रोग विशेषज्ञ व रोबोटिक्स सर्जन डॉ. विष्णु अग्रवाल ने बताया कि, रोबोटिक्स सर्जरी ने कैंसर का इलाज काफी आसान कर दिया है। इस विधि से चीरा लगाने के बजाय सिर्फ छेद करके लेजर उपकरण से कैंसर का सफल ऑपरेशन किया जा सकता है। बच्चेदानी, आंत, जुबान व प्रोस्टेट कैंसर में रोबोटिक्स सर्जरी से ऑपरेशन ही उपयुक्त माना जाता है। खास बात ये है कि रोबोटिक्स सर्जरी दर्दरहित होती है और इससे बहुत तेज स्वास्थ्य लाभ होता है। सर्जरी से चेहरा या शरीर का संबंधित अंग देखने में खराब भी नहीं होता है।