कांगड़ा। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 23 जून, 2018 (शनिवार) को जीएवी पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी संतोष पटियाल ने सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और कहा कि जागरूकता ही इस कुरीति का अंत है। टीवी पर प्रसारित होने वाले कई तरह के विज्ञापन भी नशे की तरफ टीन एजर्स को आकर्षित करते है। इनसे बचना जरुरी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कान्त चड्ढा ने अमर उजाला फाउंडेशन के पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को नशा न करने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सएसपी संतोष पटियाल से खुलकर कई सवाल भी पूछे।
Related Photos



