वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 29 जून, 2018 (शुक्रवार) को डालिम्स सनबीम रोहनिया स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। आईपीएस अमित कुमार (एसपी ग्रामीण) ने यहां विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली से रूबरू कराते हुए कहा कि पुलिस के साथ आपका डर के बजाय भरोसे और सहयोग का रिश्ता होना चाहिए।
समाज में सुधार के लिए सिर्फ पुलिस के भरोसे नहीं रहा जा सकता है, ऐसे में आप पुलिस की आंख और कान बनकर सहयोग प्रदान कर सकते है। उन्होंने डायल- 100 और वूमेन हेल्पलाइन- 1090 के बारे में जानकरी दी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत करने और पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से समझने के लिए एसपी और छात्र-छात्राओं के बीच सवाल-जवाब का भी सत्र चलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने फाउंडेशन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों और पुलिस के बीच ऐसा संवाद होना ज़रूरी है।
Related Photos



