00 सीतापुर के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन केंद्र, कुंदनी में हुई पुलिस की पाठशाला।
सीतापुर के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन केंद्र, कुंदनी में हुई पुलिस की पाठशाला।
  Start Date: 09 Jul 2018
  End Date: 09 Jul 2018

सीतापुर। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 9 जुलाई, 2018 (सोमवार) को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन केंद्र, कुंदनी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पाण्डेय ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का अनुपालन करने और सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया।

गौरतलब हो कि देश में सर्वाधिक मौत सड़क हादसों की वजह से होती है, जिसमें 60 फीसदी युवा शामिल है, जो बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनते है। पाठशाला में यातायात नियमों के अलावा साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न संबंधी कई अहम बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।

इस दौरान महिला थाने की प्रभारी रेणु सिंह ने छात्राओं का आत्मबल मज़बूत करते हुए कहा कि कहीं भी किसी भी समय यदि कोई परेशानी आती है तो महिला हेल्पलाइन- 1090 पर बेझिझक कॉल कर सकती है। शिकायत करने वाली महिला की जानकारी गुप्त रखते हुए कार्यवाही की जाती है।

Share:

Related Articles:

0