00 औरैया के गोपाल इण्टर कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला।
औरैया के गोपाल इण्टर कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला।
  Start Date: 14 Jul 2018
  End Date: 14 Jul 2018

औरैया। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 14 जुलाई, 2018 (शनिवार) को गोपाल इण्टर कॉलेज, औरैया में  पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में एसपी नागेश्वर सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि तकनीकी का खूब इस्तेमाल करें, लेकिन अपने अधिकारों और दायित्वों के प्रति भी सजग रहेंl साइबर क्राइम से बचने व ऐसे अपराधों की पहचान के बारे में साइबर एवं सर्विलांस प्रभारी मो. शाकिर हुसैन ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से सम्बंधित जानकारी दी।

भारत में इंटरनेट की खपत दिन प्रति दिन बढती जा रही है और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल युवाओं द्वारा किया जा रहा हैl उनमें सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए साइबर क्राइम और साइबर सिक्यूरिटी से सम्बंधित जानकारी देना बहुत ज़रूरी हैl नेशनल क्राइम ब्यूरो, 2016 की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक, व्हाट्सएप और  ई-मेल के माध्यम से होने वाले अपराधों में 70 फीसदी युवा 14 से 25 वर्ष की आयु के हैl

इस मौके पर डायल-100 और वीमेन पॉवर लाइन-1090 की उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर कई सवाल भी पूंछेl

Share:

Related Articles:

0