00 जागरूक रहकर साइबर अपराधों से कर सकते है बचाव
नोएडा के सेक्टर- 108 स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित पुलिस की चौपाल को संबोधित करते सीओ प्रथम श्वेताभ पांडेय
  Start Date: 20 Jul 2019
  End Date: 20 Jul 2019
  Location: नोएडा

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 20 जुलाई, 2019 को नोएडा के सेक्टर- 108 स्थित सेंट्रल पार्क में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गयाl चौपाल में सीओ प्रथम श्वेताभ पांडेय ने स्थानीय लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक कियाl उन्होंने बताया कि यदि एटीएम या बैंक खाते से रुपये निकल गए हैं तो 24 घंटे के अंदर संबंधित बैंक में पीड़ित को शिकायत करनी चाहिए।

यह जरूरी नहीं कि पुलिस के पास जाकर ही रिपोर्ट दर्ज कराएं। शिकायत ऑनलाइन करते हैं। बैंक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोगों पर दबाव बनाते हैं। 24 घंटे में हुई शिकायत पर बैंक को पैसा लौटाने का भार पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को लालच त्यागना होगा। जब-जब लालच किया, तब-तब लोगों के पैसे निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में हजारों -लाखों की संख्या में जालसाज इसी तरह का कारोबार कर रहे हैं और वह पुलिस की पकड़ से दूर हैं, इसलिए लोगों को इससे बचने के लिए सतर्क होना होगा।

चौपाल में मौजूद सेक्टर- 39 थाना के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि व्यक्ति थोड़ा सा भी सचेत रहे तो वह साइबर अपराध से बच सकता है। 90 फीसदी लोगों के साथ बैंक और एटीएम से ठगी इसलिए होती है कि वह लापरवाही बरतते हैं। इसमें कुछ भी जानकारी न दें तो रुपये निकलने के 90 फीसदी मामले खत्म हो जाते हैं।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष रामवीर शर्मा ने कहा कि सेक्टर में काफी समस्याएं हैं मगर सबसे बड़ी समस्या चोरी की है और उस पर पुलिस की मदद की जरूरत है। उपाध्यक्ष बृजमोहन त्यागी, विक्रम प्रताप, मोहित अग्रवाल, राजबीर भड़ाना, मास्टर इंद्रजीत, यदुराज सिंह, मांगेराम त्यागी, आरके गुप्ता, रामनिवास त्यागी और राजेश कुमार आदि ने सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया। 

क्या कहते हैं लोग
सेक्टर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले कुछ माह में 10 से अधिक चोरी हुई हैं मगर खुलासा नहीं हुआ है। अगर गश्त बढ़े तो चोरी की घटनाएं रुकेंगी। -सुमन शर्मा

 मकानों में मजदूर रह रहे हैं और उनका सत्यापन नहीं होता है। उन लोगों से मिलने वाले और कुछ इन्हीं लोगों के बीच असामाजिक तत्व रहते हैं, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, इसलिए इनका सत्यापन होना चाहिए। -सोनिया जायसवाल

सेक्टर में पीजी और गेस्ट हाउस चल रहे हैं। एक मकान में गेस्ट हाउस चल रहा है, जिसमें गलत काम होता है और सेक्टर वासी उससे परेशान हैं। सेक्टर में बच्चों पर भी गलत असर पड़ता है, इसलिए उसको बंद कराया जाना चाहिए। -विमलेश प्रधान

सेक्टर में कुछ बाइक सवार युवक आ जाते हैं और गार्ड को धमकाते हुए सेक्टर में प्रवेश कर जाते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी बिना किसी अनुमति के घुस आते हैं। ऐसे लोगों पर समय-समय पर पुलिस चेकिंग करके कार्रवाई की जाए। -तमन्ना राणा

पुलिस की गश्त पहले अच्छी होती थी मगर कुछ माह से पुलिस सेक्टर में आना कम हो गई है। इससे चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं और महिलाएं भी असुरक्षित महसूस करती हैं, इसलिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। -पूनम चौहान

Share:

Related Articles:

0