अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 12 अक्टूबर, 2018 को मंडी के जोनल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर महादान कियाl इस दौरान युवतियों ने भी शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कियाl शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने सभी रक्तदाताओं को, रक्तकोष की टीम को एवं फाउंडेशन को बधाई दी और कहा कि किसी की जान बचाने के लिए रक्त की एक-एक बूंद भी महत्वपूर्ण हैl
गौरतलब हो कि रक्तदान के लिए कुल 90 युवाओं ने पंजीकरण कराया था, परंतु विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से 40 युवा रक्तदान करने से वंचित रह गएl विशेषज्ञ चिकित्सकों ने युवाओं को रक्तदान करने के मापदंड के बारे में बताया और स्वस्थ रहने के टिप्स देते हुए अगले शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित कियाl
इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl