00 सोशल साइट की खूबियां सीखें खामियों से रहें सतर्क
सोशल साइट की खूबियां सीखें खामियों से रहें सतर्क

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 30 अगस्त, 2016 को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में  एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सोशल साइट की खूबियों को जीवन में उतारते हुए बेहतर कॅरियर बनाने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं को आगाह भी किया कि सोशल साइट की खामियों से सतर्क रहें। थोड़ी असावधानी जीवन में कई परेशानियां पैदा कर सकती है।

विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। बताया कि देश में रोड एक्सीडेंट में मारे जाने वालों में 80 फीसदी लोग बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले होते हैं। रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें हेड इंजरी के कारण होती हैं। हेलमेट अनिवार्यता अभियान पुलिस लोगों की जान बचाने के लिए चलाती है।

उन्होंने बच्चों को बताया कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप न करें ताकि साइबर अपराधियों से बच सकें। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति को एड करने से साइबर अपराधी उनकी प्रोफाइल के गलत इस्तेमाल से आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है। मोबाइल पर लाटरी लगने, इनाम जीतने जैसे कॉल से लालच में आने के बजाए सतर्क रहें। ऐसे कॉल से लोग ठगी का शिकार होते हैं। अपना एटीएम, बैंक एकाउंट नंबर किसी को न बताएं। उन्होंने छात्राओं को यू- ट्यूब पर वीडियो एवं फोटाग्राफ अपलोड न करें। अपराधी इनका गलत इस्तेमाल कर मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की शिकायत हो तो सिटी कंट्रोल के डायल-100 या वूमेन पॉवर लाइन- 1090 नंबर पर कॉल करें। यदि पुलिस सुनवाई न करे, कार्रवाई नहीं करती तो अन्य अफसरों से शिकायत करें। आपराधिक आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि देश में 80 फीसदी बलात्कार के मामलों में परिवार के परिचित लिप्त पाए गए हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है। इससे पूर्व पाठशाला का शुभारंभ एसएसपी के साथ विद्यालय प्रबंधक यूसी जोशी एवं प्रधानाचार्य प्रवीण पंत ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप जलाकर किया। इस मौके पर बच्चों ने एसएसपी से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl

सवाल : स्कूटी चलाने के लिए 18 साल से पहले क्या करना चाहिए? (प्रियंका, कक्षा 12)

जवाब : नियमत: 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले दो पहिया नहीं चला सकते। हां 17 साल की उम्र में कम हार्स पावर का गियरलेस वाहन चला सकते हैं।

सवाल : अपना फेसबुक एकाउंट डिएक्टिव करें तो क्या सारे पोस्ट मिट जाएंगे, प्राइवेसी का क्या होगा? (सोनिया सिंह, कक्षा 12)

जवाब : फेसबुक एकाउंट डिएक्टिव कर सकते हैं।

सवाल : सरकार व्हाट्सएप और अन्य एप्स को प्रतिबंधित क्यों नहीं करती? (शुभम, कक्षा 11)

जवाब : इंटरनेट के दौर में इन पर प्रतिबंध नहीं लग सकता, सावधानी ही किसी मुसीबत से बचा सकती है।

सवाल : पुलिस क्राइम होने के बाद क्यों पहुंचती है? (चांदनी, कक्षा 10)

जवाब : घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है। दे से पहुंचने की बातें फिल्मों में ही होती हैं। पुलिस क्राइम को रोकने के लिए सजग रहती है।

सवाल : पुलिस निर्दोष को परेशान करती है, यह गलत है या सही? (कमलेश मंडल, कक्षा 12)

जवाब : पुलिस परेशान करने के लिए नहीं है। कोई पुलिस कर्मी ऐसा मिले तो सीओ या दूसरे अफसर से शिकायत कर सकते हैं।

सवाल : कोई हमारा फेसबुक एकाउंट कैसे प्राप्त कर सकता है? (हिमानी, कक्षा 10)

जवाब : फेसबुक एकाउंट या कोई भी जानकारी लेना मुश्किल नहीं है। फेसबुक चलाने वाले को सतर्क रहना चाहिए।

सवाल : पुलिस जान-पहचान वाले को क्यों छोड़ देती है? (नमन, कक्षा 10)

जवाब : ऐसा नहीं है। कभी पुलिस वाले से प्यार से बोलकर देखो आपको भी छोड़ देगा।

सवाल : पुलिस किसी अपराध का खुलासा करने में महीनों क्यों लगाती है, जैसे कशिश कांड (प्रेम कुमार कक्षा 12)

जवाब : कशिश कांड में कई अहम बिंदु होने से खुलासे में थोड़ा वक्त लगा। अब मामला कोर्ट में ट्रायल में चल रहा है।

सवाल : ऐसी फिल्मों को प्रतिबंधित क्यों नहीं किया जाता, जिसमें पुलिस को गलत दिखाया जाता है? (प्रियंका, कक्षा 12)

जवाब : ब्रिटिश काल में पुलिस का इस्तेमाल जनता के उत्पीड़न के लिए किया जाता था। तभी से पुलिस की छवि ऐसी बनी है।    

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।