अमर उजाला फाउंडेशन और भक्ति वेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 07 अक्टूबर, 2016 को अलीगढ़ के जीवन हास्पिटल बेलामार्ग विष्णुपुरी में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। भक्ति वेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट के कैंसर विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. विष्णु अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ 117 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया।
कैंसर के संदिग्ध मामलों में जांच कर परामर्श दिया गया। डॉ. विष्णु अग्रवाल ने बताया कि 60 वर्ष पहले कैंसर के मरीजों की संख्या गिनीचुनी होती थी, लेकिन अब हृदयरोगों के बाद कैंसर सबसे तेजी से फैल रहा है। जीवन हास्पिटल के डा. जयंत शर्मा ने कहा कि यहां आए मरीजों को उचित सलाह मिली है अब उन्हें इस पर अमल करना चाहिए। जीवन हास्पिटल ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए सभी संस्थाओं की मदद को तत्पर है। कैं सर का समय रहते पता लगाकर इलाज किया जाए तो इससे मुक्ति पाई जा सकती है। लापरवाही न बरतें और समय-समय पर कैंसर की जांच कराते रहें।