अमर उजाला फाउंडेशन और गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन की ओर से स्वच्छ हल्द्वानी सुंदर हल्द्वानी मुहिम के तहत शनिवार, 10 फरवरी, 2018 को रेलवे बाजार स्थित ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज के एक किलोमीटर के दायरे में सफाई अभियान चलाया गयाl
इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य दीप कौर ने छात्राओं को प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने तथा कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और सपथ भी दिलाईl
Related Photos
