अमर उजाला फाउंडेशन और गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी अभियान के तहत रविवार, 16 दिसम्बर, 2018 को सुशीला तिवारी से लेकर हीरानगर लिंक रोड पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गयाl संस्था के अध्यक्ष मनोज नेगी ने बताया कि सदस्यों ने सफाई अभियान के लिए स्थानीय लोगों के घर-घर जाकर जागरूक किया।
दुकानदारों को कूड़े के सही निस्तारण के बारे में बताया गया। सफाई अभियान में 500 किलो कूड़े को नगर निगम के वाहन से उठवाया गया। सफाई अभियान में ललित सनवाल, आशा दरम्वाल, सुभाष पंत, गीता दरम्वाल, आशा शुक्ला, राधा तिवारी, प्रियंवदा वाजपेयी, संदीप सोनू, रवि गोस्वामी, तारा गोस्वामी, हर्ष बिष्ट, हेम जोशी, दीपक परिहार, आनंद नेगी, अक्षिता वर्मा, अलका जीना, मुकेश बिष्ट, दीपक तिवारी आदि थे।