अमर उजाला फाउंडेशन और गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी अभियान के तहत 77वें सप्ताह में रविवार, 9 दिसम्बर, 2018 को हल्द्वानी के हीरा नहर में सफाई की गई। अभियान में राजकीय नर्सिंग कॉलेज की 50 छात्राओं ने साथ मिलकर हीरानगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्रचार्य ललिता बिष्ट ने अभियान की सराहना की। पार्षद मधुकर श्रोत्रिय ने वॉल पेंटिंग में सहयोग का आश्वासन दिया। सफाई के दौरान करीब 500 किग्रा कूड़ा एकत्र कर नगर निगम के वाहन से भेजा गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष मनोज नेगी, डॉ. प्रभात पंत, ललित सनवाल, आशा दरमवाल, हेमा कबड़वाल, राधा तिवारी, जगदीश गोस्वामी, अक्षिता वर्मा, आशा शुक्ला, नीमा गोस्वामी, मधुबाला दुर्गपाल, सुभाष पंत, तारा गोस्वामी, हर्ष बिष्ट, दीपक परिहार, गुरदेव सिंह आदि मौजूद थे।