अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर वाराणसी के कंदवा पूर्वी स्थित कर्दमेश्वर महादेव इंटर कॉलेज में आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर पावर एंजेल्स का समापन हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महज 15 दिनों की ट्रेनिंग का ही नतीजा है कि आज छात्राओं में बड़ा बदलाव दिख रहा है। वे मुखर हुई हैं। उनकी झिझक खत्म हुई है। उन्हें कॅरियर में एक नई राह भी मिली है। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षित करने के साथ ही अनुशासन सिखाता है मगर इस तरह के शिविर जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होते हैं। सामाजिक बुराइयों से लड़ने में आत्मबल जरूरी है और आत्मबल ऐसे ही शिविरों से मिलता है। मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स के सहयोग से संचालित इस शिविर में दो सौ से अधिक छात्राओं को कराते की बेसिक ट्रेनिंग दी गई।
नियमित रूप से रोजाना डेढ़ घंटे तक चले पॉवर एंजेल्स शिविर में छात्राओं को डिफेंस और अटैक के बारे में बताया और सिखाया गया। शिविर के कोआर्डिनेटर किसलय पटेल के मुताबिक, आत्मरक्षा में ये सारी छात्राएं सक्षम हैं। किसी भी अप्रिय हालात का यह बखूबी सामना कर सकती हें। इन्हें कराते की बेसिक ट्रेनिंग दी गई है। कराते ट्रेनिंग का पहला चरण इन्होंने पार कर लिया है। शिविर के बाबत विद्यालय के प्रबंधक जमींदार सिंह ने कहा, ‘मौजूदा सामाजिक परिवेश में ऐसे शिविर वक्त की मांग है। इससे न केवल शरीर चुस्त-दुरुस्त रहेगा बल्कि आत्मविश्वास में भी इजाफा होगा।’
बचाव-हमला दोनों ही तकनीक में पारंगत हुईं दसवीं से 12वीं तक की छात्राएं, इनकी देखरेख में चला शिविर : मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स की ब्लैक बेल्ट ट्रेनर ज्योति सिंह, निधिराज गुप्ता, दिव्या पांडेय, माया पटेल, अनिता प्रजापति, खुशबू मौर्या, संगीता, पल्लवी सोनाली, सीमा गुप्ता, बनिता प्रजापति एवं अनुराधा यादव। चीफ कोच : आरती रावत।