000 हल्द्वानी के सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला
हल्द्वानी के सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला

युवाओं में दूसरे के रहन-सहन में आकर्षण और दोस्ती के दबाव के चलते नशे की बीमारी फैलती हैंl नशा से बचने के लिए छात्रों को अपने दोस्तों से न कहना सीखना होगाl नशे से छात्रों के लिए लक्ष्य पाना असंभव हो जाता हैंl एक छात्र नशाखोरों या नशे के कारोबारियों के बारे में सूचना देकर काफी लोगों को बचा सकता हैl 

यह बात मंगलवार, 31 अक्टूबर, 2017 को हल्द्वानी के सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में नगर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहीl एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस द्वारा किराएदारों और नौकरों का सत्यापन जरुरी हैl सत्यापन नहीं कराने पर दस हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता हैl उन्होंने पुलिस सत्यापन के बारे में पुछा तो छात्र बताने में हिचकिचा रहे थेl इस मौके पर छात्रों को एसपी सिटी से सीधा संवाद करने का मौका भी मिला और बच्चों ने बेझिझक होकर कई सवाल भी पूछेl

Share:

Related Articles:

0