अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 28 अगस्त, 2017 को ग्रेटर नोएडा के एन.आई.ई.टी. कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में एसपी, स्पेशल टास्क फोर्स आलोक प्रियदर्शी ने फार्मेसी और पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिसिंग की जानकारी दीl
एसपी ने विद्यालय के प्रबंधक से कहा कि विद्यार्थियों को सत्र में एक बार जरुर किसी थाने- मुख्य कार्यालय का एक दौरा करना चाहिएl जिससे वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी हो सकेl इसके आलावा कॉलेज में कुछ स्थानों पर उस क्षेत्र के अधिकारियों के नंबर होने चाहियेl इसके आलावा कुछ मीडियाकर्मियों के भी नंबर होने चाहिए, जिससे किसी भी आपात की स्थिति में किसी को न्याय मिलने में देर न होl
साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि साइबर स्टॉकिंग के मामलों में विद्यार्थियों को सजग रहने की जरुरत हैl ऐसे मामलों में यदि कोई फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से आपको परेशान करता है तो शिकायत करने पर आरोपी को तीन वर्ष की सजा और एक करोड़ रुपए तक जुर्माना भी हो सकता हैl