इलाहाबाद। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की छात्राओं के लिए शुक्रवार का दिन विशेष रहा। जन-मानस में भय का पर्याय मानी जाने वाली पुलिस की एक अधिकारी सीओ ट्रैफिक अल्का भटनागर छात्राओं के बीच बड़ी बहन बनकर उनकी समस्याओं की जानकारी ले उनके निवारण की बात कही। उन्होंने छात्राओं से कहा कि पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस उनकी मदद के लिए है।
‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित ‘पुलिस की पाठशाला’ में सीओ ट्रैफिक ने छात्राओं से कहा कि घर, स्कूल, सड़क चलते, बस एवं ऑटो में यात्रा करते समय यदि उनके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी अथवा अश्लील हरकत होती है तो इसका डटकर विरोध करें। इसकी जानकारी पुलिस अपने टीचर एवं अभिभावकों को दें। विरोध करने पर आगे से उनके साथ अत्याचार करने की कोशिश नहीं होगी।