अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दिनांक 14 सितम्बर, 2018 (शुक्रवार) को बलिया के सनबीम स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बतौर मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली मौजूद रहीं, उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सुरक्षा संबंधी योजनाओं के बारे में जानकरी दीl
एसपी ने बच्चों को डायल- 100, वूमेन पॉवरलाइन और अन्य उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी और उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि संकट की घड़ी में बेझिझक इन नंबरों का इस्तेमाल करना चाहिएl हमें झिझक छोड़कर, पुलिस को अपना मित्र मानते हुए खुले मन से मदद मांगनी चाहिएl इस मौके पर विद्यार्थियों ने भी खुलकर पुलिस अधीक्षक से कई सवाल पूछेl