अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दिनांक 4 सितम्बर, 2018 (मंगलवार) को इटावा के होली प्वाइंट स्कूल, भरथना में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में सीओ विकास जायसवाल ने कहा कि परेशानी में हमेशा पुलिस की ही याद आती है, इसलिए पुलिस को सदैव अपना मित्र समझना चाहिएl
सीओ ने छात्राओं को वूमेन पॉवर लाइन- 1090 की कार्यप्रणाली और उपयोगिता बताते हुए कहा कि अब खुलकर अपनी झिझक छोड़कर छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शिकायत 1090 पर करेंl इस पर पुलिस आपकी पहचान को गोपनीय रखकर कार्रवाई करती हैl इस मौके पर साइबर क्राइम से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गईl