अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दिनांक 30 अगस्त, 2018 (गुरुवार) को उन्नाव के सेंट लारेंस स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl एसपी हरीश कुमार ने बेटियों को बेहिचक बेखौफ होकर रहने की बात कही और बताया कि किसी भी तरह की असहजता महसूस होने पर डायल-100 व वूमेन पॉवर लाइन-1090 की ताकत को अपना हथियार बनाएंl साथ ही डायल-100, वूमेन पॉवर लाइन-1090 की उपयोगिता व सोशल मीडिया के फायदे और नुकशान बताते हुए सतर्कता के टिप्स भी दिएl
पुलिस अधीक्षक ने बेहतर समाज के निर्माण में पुलिस की कार्यप्रणाली, भूमिका, विद्यार्थी और समाज की भूमिका पर खुलकर संवाद कियाl
इस मौके पर सीएफओ सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में फायर ब्रिगेड सिपाहियों ने आग लगाने पर विद्यार्थियों को आग बुझाने के सुरक्षित तरीकों का प्रदर्शन कर जानकारी दीl
Related Photos
