00 आजमगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशालाl
आजमगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मौजूद पुलिस अधिकारीl
  Start Date: 15 Sep 2018
  End Date: 15 Sep 2018
  Location: आजमगढ़

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दिनांक 15 सितम्बर, 2018 को आजमगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बतौर मुख्य वक्ता एसपी रविशंकर छवि और एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहेl इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों और पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गयाl 

छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब हम स्वयं नियमों का पालन करेंगे तो ही दूसरे को सीख दे सकते हैंl यदि हम बदलेंगे तो हमारा अनुकरण कर दूसरा भी बदलेगाl एसपी ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि नियम और कानून के अनुपालन के लिए अपने साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरुक करेंl नियम से चलने वालों के साथ कोई भी घटना या दुर्घटना नहीं नहीं हो सकती हैl हमें किसी भी अप्रिय घटना का तुरंत विरोध करना चाहिएl

डायल-100, वूमेन पॉवरलाइन- 1090 और मदद के लिए सरकार की ओर से जारी तमाम हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी, उनकी कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि हमें आवश्यकता पड़ने पर हमें इन हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करना चाहिएl पाठशाला में विद्यार्थियों ने खुलकर एसपी से कई सवाल भी पूछेl 

Share:

Related Articles:

0