कानपुर। अमर उजाला फाउंडेशन की पहल से मंगलवार को सोतोकान कनिनजुगी आर्गनाइजेशन आफ इंडिया ने बच्चों को कराटे से आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कल्याणपुर के नत्थापुर स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी शंकरपुर सरांय में कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनर्स ने बच्चों को बताया कि कोई पीछे से हमला करे तो झुककर उसकी कलाई पकड़ें और घुमाकर उसे जमीन पर पटक दें। इसके अलावा कई बारीकियां भी सिखाई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन की इस पहल से समाज की बुरी ताकतों से मुकाबला करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि, डरोगे तो लोग डराएंगे, चुप रहोगे तो लोग सताएंगे। अन्याय के आगे मत झुको। टीचर शशि मिश्रा और दीपा शुक्ला के प्रयास से ट्रेनिंग शुरू हुई। प्राइमरी स्कूल के 25 बच्चों ने भी ट्रेनिंग ली। प्राइमरी की टीचर सुनीता ने बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर कल्याणपुर के एबीएसए जगदीश श्रीवास्तव ने अमर उजाला फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। कहा, इससे बच्चों में आत्मरक्षा की भावना बढ़ेगी। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग सभाजीत वर्मा, डॉ. अंजलि सिंह, मोंटी निषाद, संजय कुमार ने दी।