फतेहाबादl अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा 30 जुलाई को फतेहाबाद के पायनियर कान्वेंट स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl डीएसपी जगदीश काजला ने कहा कि यातायात नियमों का पालन हमें न केवल अच्छा चालक बनाता है, बल्कि हमारे अनुशासित जीवन की नींव भी रखता हैl इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई और बच्चों ने खुलकर डीएसपी से कई सवाल भी पूछेl
