अमर उजाला फाउंडेशन और सेंटर फॉर सोशल रिसर्च (सीएसआर) के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों को डिजिटली साक्षर बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय ई-पाठशाला का आयोजन।
दूसरे सत्र में लखनऊ, सीतापुर और बाराबंकी जिले से विभिन्न स्कूलों से हज़ारों की संख्या में बच्चे जुड़ें और डिजिटल साक्षरता से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही, कैसे कम और उपयोगी किया जाए बच्चों की व्यस्तता पर मौजूद विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि : मनोवैज्ञानिक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव.
विशेषज्ञ : श्रुति दास एवं अपूर्वा भंडारी (सेंटर फॉर सोशल रिसर्च)