00 कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
KARGIL VIJAY DIWAS

वाराणसी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने का संकल्प लिया गया।
वाराणसी में बीएचयू में 47, दीनदयाल अस्पताल में 25 और मंडलीय अस्पताल में 16 लोगों को मिलाकर कुल 88 यूनिट रक्तदान किया। रोटरी क्लब भी शिविर में सहभागी रहा। बीएचयू में 39 जीटीसी के जवान, परिसर स्थित 2 यूपी ईएमई कंपनी के एनसीसी कैडेट, ग्रुप मुख्यालय एनसीसी के कर्मचारी के साथ ही बीएचयू राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने भी पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में कमांडेंट एके सिंह के नेतृत्व में जवानों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही काशी रक्तदान कुंभ समिति के सदस्यों, रोटरी क्लब, नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में मानव एकेडमी आफ मार्शल आर्ट के लोगों ने रक्तदान किया।  
  मिर्जापुर में शास्त्री पुल विंध्याचल मार्ग पर स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब के संयुक्त संयोजन और मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 75 लोगों ने पंजीकरण कराया। इसमें से 56 लोगों ने रक्तदान किया। सेना के जवान से लेकर एनसीसी कैडेट्स, समाजसेवी, व्यावसायी, कारोबारी, युवाओं ने रक्तदान में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। आजमगढ़ में अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कुल 54 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया। सुबह नौ बजे मुख्य अतिथि मंडलायुक्त वीवी पंत ने सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी और मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। जौनपुर में अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब की ओर से आईएमए के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, एनसीसी और अतुल वेलफेयर ट्रेस्ट का विशेष सहयोग रहा। पूरे दिन में 63 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और 50 लोगों ने रक्तदान किया। महादानियों ने कहा कि रक्तदान वीर जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर पत्नी रिचा साहनी के साथ आए मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार साहनी ने सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मऊ में कारगिल विजय दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 लोगों ने रक्तदान कर कारगिल में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। रक्तदान के लिए 65 लोगों ने पंजीयन कराया था। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने किया। सोनभद्र में सरहद पर डटे सैनिकों के सम्मान में रक्तदान करने के लिए मंगलवार को लोगों में खूब उत्साह दिखा। युवाओं और महिलाओं ने तो बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई ही, पचास की उम्र पार कर चुके लोग भी रक्तदान में नहीं हिचके। अमर उजाला फाउंडेशन के आह्वान पर स्वेच्छा से चलकर ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान कर महादानी बने। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर में कुल 32 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि डीएम चंद्र विजय सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। बलिया में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर लगा। इसमें 30 लोगों ने महादान किया। भृगु आश्रम निवासी मणिंद्र कुमार सिंह और ज्ञान प्रकाश पांडेय ने सबसे पहले रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। एएसपी डीपी तिवारी भी शिविर में पहुंचे। गाजीपुर में अमर उजाला फाउंडेशन और रोटरी क्लब के तत्वावधान में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एमपी सिंह, एसपी रोहन पी बोत्रे और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आनंद मिश्रा ने शिविर का शुभारंभ किया। यहां 30 महादानियों ने रक्तदान किया। भदोही में चौरी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं में उत्साह दिखा। सुबह दस बजे से शुरू हुए शिविर में 11 बजे तक 15 से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण करा लिया था। तीन बजे तक चले शिविर में कुल 21 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया।

Share:

Related Articles:

0