00 स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विशेष जांचे व एलोपैथिक, आयुर्वेदिक परामर्श लेकर निशुल्क दवा का वितरण
Health Camp

कानपुर : अमर उजाला व अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंध विद्यालय नेहरू नगर में स्वास्थ्य शिविर व वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया इसमें अंध विद्यालय के 70 नेत्र हीन बच्चों , विद्यालय का स्टाफ,एवं  बस्ती के लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विशेष जांचे एलोपैथिक, आयुर्वेदिक परामर्श लेकर निशुल्क दवा प्राप्त की। शिविर में उजाला सिगनस कुलवंती अस्पताल एवं एम डी पैथ की टीम का सहयोग रहा। शिविर में आयुर्वेद जड़ी बूटियों के परामर्श दाता एवं विशेषज्ञ राजेश शुक्ला ने बताया कि इस शिविर में सबसे ज्यादा बच्चे भूख न लगना, कमजोरी ,पेट की समस्या के साथ शुगर और घुटनों के रोगी आए। समिति के संरक्षिका निर्मला सिंह (पीएसआईटी वाइस चांसलर) ने बताया कि समिति के द्वारा इस तरीके के चिकित्सकी शिविर पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहे हैं मुख्य संरक्षक संजीव पाठक बॉबी भईया और डॉ शरद वाजपेई जी ने समिति के द्वारा किए गए कार्यों की  प्रशंसा की साथ ही साथ डॉ शरद बाजपेई ने नेत्रहीन बच्चों के नेत्रों की जांच भी की |

Share:

Related Articles:

0